मधुबन. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकरी पुरुषोत्तम कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात एवं किसान उदयशंकर गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को कृषि समन्वयक शिवांगी आनंद ने कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाले योजनाओं जैसे मिलेट्स (मोटे अनाज)प्रत्यक्षण मडुआ 26 एकड़,बाजरा 27 एकड़,मक्का प्रतिक्षण 75 एकड़,मक्का अनुदानित कलस्टर 8 कुल 224 एकड़ हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं.इस कार्यक्रम के लिये राजस्व ग्राम एवं पंचायत का चयन किया जा चुका है.कृषि समन्वयक आलोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा समेकित कृषि प्रणाली अंतर्गत फसल हेतु खेतों की तैयारी से भंडारण तक की कार्यों को विधिवत जानकारी दिया. किसान एंड्रोवाइड मोबाइल में ऐप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर इस एप से कृषि विभाग के सभी योजानाओं हेतु आवेदन खुद कर सकते हैं.बीएओ प्रभात ने जलवायु व मौसम परिवर्तन के बीच किसानों धान के साथ ऊंचे स्थान पर मक्के की खेती करने पर जोर दिया. मौके पर राजीव रंजन,अनिल कुमार,रणविजय सिंह, देवाश्री कुमारी महतो,रमेश कुमार यादव, अतुल कुमार,फिरोज आलम,भाग्यनारायण शर्मा,अरुण कुमार शर्मा,फिरोज अंसारी,कमलेश कुमारअंसार मिया,रविरंजन सिंह,रामचंद्र राय,मदन पंडित,समसुद्दीन मिया,रामचंद्र साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है