आर्द्रा नक्षत्र की बारिश से खिले किसानों के चेहरे
आर्द्रा नक्षत्र की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है. पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है.
मोतिहारी.आर्द्रा नक्षत्र की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है. पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है. जुलाई माह के तीन दिन में 89.13 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. जो धान खेती के लिए बेहतर संकेत माना जा रहा है. इसके साथ ही धान रोपनी का काम तेज हो गया है. दो दिनों के बारिश से जिले के कई प्रखंडों में धान की रोपनी शुरू हो गयी है. किसान तैयार बिचड़ा की रोपनी में जुट गये हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार धान आच्छादन लक्ष्य एक लाख 85 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 21 फीसदी रोपनी पूरा हो गया है. पिछले चार दिनों के बारिश धान रोपनी में काफी मददगार साबित हुई है. कृषि विभाग के अनुसार अगर मौसम ने साथ दिया तो 15-20 जुलाई तक 70 से 80 फीसदी तक धान की रोपनी होने के आसार है. प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि गत दिनों बारिश नहीं होने के कारण जिले में रोपनी का कार्य प्रभावित हुआ है. अगात किस्म धान का बिचड़ा तैयार होने के बाद भी किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. वही बारिश के कारण किसानों को बिचड़ा तैयार करने में परेशानी झेलनी पड़ी है. आर्द्रा नक्षत्र में बारिश होने पर धान की रोपनी जोर पकड़ लिया है. जिले के अधिकांश प्रखंड में रोपनी का काम तेज गति से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है