17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा

मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. प्रति इकाई लागत 1.79 लाख रुपये आएगी.

मोतिहारी . वैसे किसान जो अन्य खेती के अलावे मशरूम की खेती करना पसंद करते हैं, वैसे किसानों के लिए अच्छी खबर है. वैसे किसानों के लिए कृषि विभाग की तरफ से ठोस कदम उठाया जा रहा है. विभाग की योजना के मुताबिक सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में मशरूम की खेती करने के लिए झोंपड़ियों का निर्माण होगा. योजना का लाभ इच्छुक किसान ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को तत्परता दिखानी होगी. क्योंकि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किसान लाभान्वित किये जाएंगे. योजना का लाभ सामान्य वर्ग से लेकर आरक्षित वर्ग के लोग भी उठा सकते है. इसका लाभ लेने के लिए लिए किसानों को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षित होना है आवश्यक

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मशरूम उत्पादन क्षेत्र में प्रशिक्षित होना आवश्यक है. वह भी सरकार के किसी कृषि संस्थान के माध्यम से ट्रेंड होना जरूरी है. कम से कम दो दिवसीय प्रशिक्षण लेना आवश्यक है व इससे सबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा सहित अन्य बाते शामिल है.

– किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी सब्सिडी

मशरूम की खेती करने वाले किसान को मशरूम की झोपड़ी निर्माण के लिए अपने स्तर से पूरी पूंजी लगाने की आवश्यकता नहीं है. ब्लकि आधी पूंजी ही घर से लगानी होगी. यानी की इकाई लागत की आधी राशि जिला उधान विभाग की तरफ सब्सिडी दी जाएगी. प्रति इकाई लागत एक लाख 79 हजार रूपये है. इस पर 50 प्रतिशत राशि विभाग की ओर से अनुदान के रूप में भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन सब्सिडी राशि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग की ओर से सत्यापन करने के उपरांत ही भुगतान होगा. सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी.

– 90 दिनों में निर्माण कार्य करना होगा पूरा

निर्माण कार्य विभाग द्वारा कार्य आदेश मिलने के 90 दिनों के अदंर पूरा कर लेना होगा. योजना की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन पोर्टल पर फिलवक्त नहीं खूल रहा है. बास व खर पतावार से कम लागत करना है झोपड़ी का निर्माण.

क्या कहते है अधिकारी

किसानों को मशरूम की झोपड़ी बनाने के लिए राशि दी जाएगी. इसके लिए आवेदन के आधार पर चयन किया जाएगा. अक्टूबर माह में पूरी प्रकिया पूर्ण की जाएगी.

वेद प्रकाश

प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सदर प्रखंड, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें