Loading election data...

मॉनसून की वापसी से किसानों को मिली राहत

पानी के कमी के कारण सूख रहे धान व अन्य फसलों के पौधों को मंगलवार सुबह हुई बारिश से राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:15 PM
an image

माेतिहारी.पानी के कमी के कारण सूख रहे धान व अन्य फसलों के पौधों को मंगलवार सुबह हुई बारिश से राहत मिली है. पूर्वी चंपारण में औसतन 44.45 एमएम अब तक बारिश दर्ज की गयी है. अगस्त माह में औसत वर्षा 308.20 एमएम लक्ष्य रखा गया है, जहां वास्तविक वर्षा अब तक 44.45 एमएम हो पायी है. इधर मौसम विभाग ने 06 से 07 अगस्त के बाद सामान्य वर्षा से अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है, जो किसानों के लिए लाभप्रद होगा. मौसम विभाग के अनुसार अच्छी वर्षा को देखते हुए किसान भाई कम अवधि वाले धान के बिचड़ा की रोपाई कर सकते है. अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. कृषि विभाग के अनुसार वर्षा से किसानों को लाभ मिला है, जहां धान खेती लक्ष्य 1.84963 हेक्टेयर था, जहां विभाग ने 99 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करते हुए 1.83410 हेक्टेयर धान की रोपनी किया है. मक्का 8462 हे., अरहर 1863 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. उरद 348 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 250 हेक्टेयर में खेती हो पायी है. जल्द समाप्त करे अरहर की बुआई

विभाग के अनुसार किसान ऊंची जमीन पर अरहर की बुआई शीघ्र समाप्त कर ले. खरीफ प्याज की रोपाई के लिए खेतों की तैयारी करे. पिछले माह बोई गयी सब्जियों की निकाई-बुआई करे. आम का सटा तथा लीची, अमरूद की गुटी तैयार करे. फलदार व वानिकी पौधे लगाने का यह अनुकूल समय है. किसान भाई अपनी पसंद के अनुसार आम, लीची, कटहल, औला, अमरूद्ध, सरीफा, नींबू, सागवान, सेमल आदि की रोपाई करे. जिले के दक्षिण व पश्चिम भाग में झमाझम हुई बारिश

सावन के महीने में बारिश के लिए इंतजार कर रहे किसानों ने राहत की सांस ली है, जहां जिले के दक्षिणी भाग चकिया, कल्याणपुर, पहाड़पुर, तेतरिया आदि में झमाझम बारिश हुई है, तो छौड़ादानो, आदापुर में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गयी है. अन्य भागों में मध्यम वर्षा दर्ज की गयी है.

प्रखंड वर्षा एमएम

चकिया 72

कल्याणपुर 70.4

तेतरिया 63.2

पहाड़पुर 62.8

चिरैया 22.4

सदर 20.4

ढाका 12.05

छौड़ादानो 4.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version