लीचीपुरम उत्सव में बेहतर लीची उत्पादन करने वाले किसान होंगे सम्मानित

लीचीपुरम उत्सव समिति उत्कृष्ट लीची के उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:06 PM

मोतिहारी. लीचीपुरम उत्सव की तैयारी को ले सोमवार को आयोजन समिति की एक बैठक समिति के संरक्षक सत्यदेव राय आर्य के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि लीचीपुरम उत्सव समिति उत्कृष्ट लीची के उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित करेगी. इसके लिए कार्यक्रम से पूर्व एक समारोह करके किसानों के लीची की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके बाद उनका चयन किया जाएगा. समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित किया जाए साथ ही कोई अगर समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है तो उससे भी मंच से सम्मानित किया जाए. इस बार लीचीपुरम उत्सव का आयोजन चुनाव परिणाम के बाद हो रहा है, इसलिए इसमें जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा. इस अवसर पर सदस्यों के बीच कार्यक्रम से जुड़े विभागों का अविलंब बंटवारा कर देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सत्यदेव राय आर्य, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, मुखिया राकेश पाठक, बीके वीरेंद्र, हामिद रजा, भूषण कुशवाहा, विनोद कुमार दुबे, मनोज मिली, शंकर कुशवाहा, मनोज कुमार, कृत नारायण कुशवाहा, मंजय चौरसिया, आकाश गौरव, संजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश, शफी अहमद खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version