अगले सप्ताह किसानों को मिलेगा आम पौधा

जुलाई व अगस्त में बागवानी लगायी जाती है. इसको ध्यान में रखकर उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची व केला का पौधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:27 PM

मोतिहारी. जुलाई व अगस्त में बागवानी लगायी जाती है. इसको ध्यान में रखकर उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची व केला का पौधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. फिलहाल जी 9 उन्नत प्रभेद केला का पौधा किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है. अगले सप्ताह से किसानों को आम के विभिन्न प्रभेद जर्दालू, बंमई, मालद, किशुनभोग सहित अन्य किस्म में पौधा भी मुहैया कराना आरंभ हो जायेगा. जानकारी के अनुसार जी 9 प्रभेद के केला के पौधा बाहर से मंगाये गये है. जबकि आम के पौधा को उद्यान विभाग के पीपराकोठी नर्सरी में तैयार किया गया है. बताते चले कि इस साल विभाग ने बागवानी के लिए जिला को 335 हेक्टेयर का औपबंधिक लक्ष्य जारी किया है. वही लक्ष्य को 28 कलस्टर में बांटा है. इसके तहत 35 हेक्टेयर में आम के अलावे पांच-पांच हेक्टेयर के तीन कलस्टर में लीची, 10-10 हेक्टेयर के 20 कलस्टर में केला,10-10 हेक्टेयर के पांच कलस्टर में गेंदा फूल की खेती किसान कर सकेंगे. इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को अनुदान का भी लाभ मिलेगा. विभाग द्वारा किसानों के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष पौधे उपलब्ध कराना आरंभ कर दी है. पौधा की लागत राशि कटौती कर किसानों को तीन वार्षिक किस्त में अनुदान राशि मुहैया करायी जायेगी. आम पौधा के लिए 45 किसानों ने किया आवेदन

जिले के विभिन्न प्रखंडों से 45 किसानों ने 22.80 हेक्टेयर आम बागवानी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके अतिरिक्त योजना प्रावधान के अनुसार एससी व एसटी कोटा के बागवानी का लक्ष्य सुरक्षित रखा गया है. वही केला की खेती के लिए 65 किसानों ने आवेदन किया है. विभाग के द्वारा 40 हेक्टेयर में केला खेती के लिए चयनित किसानों के बीच पौधा का वितरण किया जा रहा है.

कहते हैं अधिकारी

जिले में बागवानी के लिए 370 हेक्टेयर का औपबंधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके विरुद्ध आवेदन करने वाले चयनित किसानों के बीच केला का पौधा वितरण शुरू कर दिया गया है. अगले सप्ताह में आम के पौधा का वितरण भी आरंभ हो जायेगा.

विकास कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, पूर्वी चंपारण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version