20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में लालबकेया का फतुआ बांध टूटा

नेपाल से निकलने वाली लालबकेया नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही मुसलाधार बारिश से नदी उफान पर है. इसके जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.

सिकरहना. नेपाल से निकलने वाली लालबकेया नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही मुसलाधार बारिश से नदी उफान पर है. इसके जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.शनिवार को तीन बजे तक लालबकेया नदी खतरे के निशान 71.15 को पार करते हुए 72.20 मीटर तक पहुंच गई और इसमें और इजाफा होना जारी है. नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए गुआबारी बांध की निगरानी बढ़ा दी गई.जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों की टीम अलर्ट मोड़ में रहते हुए पूरी सतर्कता बरत रही हैं.वहीं दूसरी ओर नेपाली सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालबकेया नदी पर नेपाल में बने फतुआ बांध नदी में बाढ़ आने के चलते शनिवार को टूट गई. बांध टूटने से बाढ़ का पानी नेपाल के औरैया गांव के समीप से होते हुए विगत वर्षों की भांति इस बार भी भारतीय इलाकों में प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही हैं.अगर ऐसा हुआ तो ढाका प्रखण्ड के नेपाल सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. विगत वर्षों में आयी बाढ से इस इलाके में व्यापक क्षति हुई थी.इधर लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए शनिवार को जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता इफ्तेखार इमाम, सहायक अभियंता किरण कुमारी,कनीय अभियंता मिथलेस कुमार सिंचाई विभाग के कर्मियों एवं मजदूरों के साथ गुआबारी बांध पर कैम्प कर नदी के जलस्तर की निगरानी करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें