छत से गिरी महिला आरक्षी, इलाज के दौरान हुई मौत
कपड़ा उतारने के दौरान अजा-जजा थाने में पदस्थापित महिला आरक्षी रानी कुमारी (24) छत से गिर गयी. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी.
मोतिहारी. कपड़ा उतारने के दौरान अजा-जजा थाने में पदस्थापित महिला आरक्षी रानी कुमारी (24) छत से गिर गयी. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मृतका आरक्षी प्रदीप पंडित की पुत्री बतायी जाती है, जो मुंगेर जिले के जमालपुर थाने के छोटी किशोरपुर वार्ड 30 की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार आरक्षी 246 रानी कुमारी मंगलवार देर शाम तीन मंजिला छत से कपड़ा उतारने गयी थी. वहीं हवा के कारण कुछ कपड़े उड़कर फाइबर के एस्बेस्टस पर चले गये. उसी कपड़े को उतारने के दौरान वह नीचे सीढ़ी पर गिर गयी, जिससे उसका दोनों हाथ व पैर टूट गये. साथ ही नाक एवं मुंह से खून निकलने लगा. आवाज सुनने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घरवालों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पिता एवं भाई मुकेश कुमार पहुंचे. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑबजर्बर के रूप में डॉ अतहर हुसैन की मौजूदगी में डॉ हारुण रसीद ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को उसका शव सौंप दिया. भाई और पिता का पोस्टमार्टम हाउस के समीप रो-रोकर बुरा हाल था. इधर पुलिस लाइन में उक्त मृतका आरक्षी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है