सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के करसहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई जिसमें दोनों ओर से सात लोग घायल हो गये. घायल नारद महतो, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अवध प्रसाद, लखराज प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद एवं विपिन कुमार का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. चिकित्सकों ने कुछ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना को लेकर दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ ईंट पत्थर बरसाने, मारपीट, लूटपाट व धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के प्रदीप कुमार महतो ने पट्टीदार नंदकिशोर प्रसाद, अवध प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, लखराज प्रसाद, विपिन प्रसाद, जनक महतो, आशा देवी सहित दस लोगों को आरोपित किया है वही दूसरे पक्ष की मंजू कुमारी ने पड़ोसी प्रदीप कुमार,प्रभु प्रसाद,अजय कुमार, विजय कुमार,सुजय कुमार, पुष्षा कुमारी,नारद महतो,शत्रुघ्न महतो, भरत महतो सहित एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ढाका थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है