Loading election data...

Motihari News :फाइनेंस कर्मी से लूट, एक घंटे के अंदर राशि बरामद

Motihari News : फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को बंजरिया पुलिस को तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटा के अंदर उद्भेदन कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 4:55 PM
an image

Motihari News : बंजरिया. फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को बंजरिया पुलिस को तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटा के अंदर उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल एक बदमाश से लूट की राशि, एक मोबाईल व उपयुक्त अपाची बाइक बरामद किया है. जबकि दो अपराधी भागने में सफल बताया गया है. गिरफ्तार अपराधी गोविंदगंज थाना के भेलानरी गांव का अनुष कुमार है. जिसके पास से पुलिस लूटे गये एक मोबाइल, लूटे गये 94500 रुपये व एक बाइक को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस सघन पूछताछ कर उसके निशानदेही पर फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Motihari News :सूचना मिलते ही क्षेत्र का नाकाबंदी कर युवकों को पकड़ लिया गया.

थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मंगलवार को भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी के फील्ड स्टॉप आकाश कुमार थाना क्षेत्र के बुढ़वा, कुकुरजरी गांव से राशि कलेक्शन कार बाइक से आ रहा था, इसी दौरान बुढ़वा के समीप बाईक सवार अज्ञात तीन युवकों ने ओवर टेक कर हथियार के बल पर 1 लाख 45 हजार 36 रुपये लूट फरार हो गए. घटना का सूचना मिलते ही क्षेत्र का नाकाबंदी कर मोखलिसपुर – गोबरी मार्ग में उसे पकड़ लिया गया. जिसके पास से लूट का 94500 राशि, एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व घटना में शामिल अपाची बाईक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित कर्मी ने आवेदन दिया है, प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा कामेश्वर सिंह, प्रशिक्षु दारोगा किशन कुमार पासवान, त्रिभुवन कुमार साहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Also Read : Motihari News : मेयर पति सह राजद नेता के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Exit mobile version