मोतिहारी.डुमरियाघाट में फाइनेंस कर्मी की गोली मार हत्या करने वाला एक अपराधी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. वह गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त आर्म्स की रिकवरी कराने पुलिस के साथ गया, जहां झाड़ी में छुपा कर रखा पिस्टल निकाल पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, उसके बाद भागने लगा. पुलिस ने ललकारते हुए उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस की बात नहीं मानी. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलायी. पुलिस की दो गोली उसके पैर में लगी और वह गिर गया. उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. यह घटना बुधवार की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी समीर सिंह उर्फ सोनू संग्रामपुर थाने के मठिया गांव का है. उसके घर से फाइनेंस कर्मी से लूटी बाइक भी बरामद हुआ है. घायल समीर को इलाज के लिए कोटवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में समीर ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही घटना में शामिल गिरोह के अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा भी किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि फाइनेंस कर्मी हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की. उसके अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी. समीर संग्रामपुर मठिया से पकड़ा गया. उसके घर से लूटी गयी बाइक भी बरामद हुआ. हथियार के सबंध में पूछने पर बताया कि घटना को बाद झाड़ी में छुपा दिये. पुलिस उसे साथ लेकर हथियार रिकवरी के लिए गयी, जहां झाड़ी से हथियार निकाल फायरिंग करते हुए समीर ने भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी, जो समीर के पैर में लगी. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह,चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार,कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डुमरियाघाट के अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. क्या है मामला फाइनेंस कर्मी अनीश कुमार 18 नवम्बर की रात बेटे के जन्मदिन में बाइक से सारण जिले के लोहरी अपने घर जा रहा था. इस दौरान डुमरियाघाट के सेम्मुआपुर गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया. लूटपाट के दौरान गोली मार उसकी हत्या कर दी, उसके बाद बाइक लूट सभी फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है