फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने 26 लाख का गबन, एफआईआर दर्ज
शहर में अवस्थित एक फाइनेंस कंपनी के चार कर्मियों द्वारा लाखों रुपये का राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है.
घोड़ासहन. शहर में अवस्थित एक फाइनेंस कंपनी के 4 कर्मियों द्वारा लाखो रुपये का राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. गबन मामले को लेकर समस्ता फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार राय द्वारा अपने 4 कर्मियों मोहम्मद आदिल, मुकुंद कुमार, विशाल कुमार व सन्नी कुमार पर ग्राहकों और समूह के सदस्यों को बहला फुसलाकर 2622286 (छब्बीस लाख 22 हजार दो सौ छियासी रुपए) गबन कर लेने का आरोप लगाते घोड़ासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी आरोपियों द्वारा दर्जनों ग्राहकों व समूह के महिला सदस्यों को बहला फुसलाकर उनकी लोन की राशि को गबन कर ली गई हैं. उक्त आरोपियों द्वारा पूर्व में समूह की महिलाओं को लोन की राशि देने के लिए खाता खुलवाया गया था. उक्त लोन की राशि उनके खातों में ट्रांसफर करने के बाद उनके खातों की जांच के नाम पर धोखाधड़ी से विड्रॉल फार्म पर हस्ताक्षर व छाप लेकर राशि की निकासी कर ली गई है. थानाध्यक्ष शम्भू मांझी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है