profilePicture

फाइनेंसर को चाकू मार एक लाख 63 हजार की लूट

विशम्भरापुर गांव से कलेक्शन खत्म कर जा रहे फाइनेंसर शिवम कुमार को विशम्भरापुर के बड़ी नहर के पुल के नजदीक अपराधियों ने फाइनेंसर के बाएं हाथ में चाकू मारा 01 लाख 63 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:34 PM
an image

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर गांव से कलेक्शन खत्म कर जा रहे फाइनेंसर शिवम कुमार को विशम्भरापुर के बड़ी नहर के पुल के नजदीक अपराधियों ने फाइनेंसर के बाएं हाथ में चाकू मारा 01 लाख 63 हजार रुपये लूट कर हुये फरार. फाइनेंसर शिवम कुमार ने बताया कि विशम्भरापुर गांव से कलेक्शन करके अश्ववंदना स्फूर्ति प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच कोटवा में जा रहे थे.इसी क्रम में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने विशम्भरापुर नहर के पुल के नजदीक घेर कर बाएं हाथ में चाकू मार 01 लाख 63 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. हमारे द्वारा कल्याणपुर थाने में आवेदन देने पर पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि वह जगह कोटवा थाना क्षेत्र में पड़ता है. पीड़ित फाइनेंसर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के आलोक सिंह का पुत्र है.इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया किया वह जगह कोटवा थाना क्षेत्र का है.जांच की जा रही है. गंजा बरामद एक तस्कर गिरफ्तार घोड़ासहन.भारत-नेपाल सीमावर्ती के पिलर संख्या 352 के निकट शनिवार की शाम एसएसबी एवं झरौखर पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 3 किलो 4 सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.झरौखर थनाध्यक्ष शिवनाथ मांझी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी देवनरण भगत के रूप में किया गया.संवाद प्रेषण तक गिरफ्तार तस्कर से पूछ-ताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version