17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाण के आधार पर नियोजित सात प्रखंड के 14 शिक्षकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित 14 शिक्षाकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी.

मोतिहारी. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित 14 शिक्षाकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके लिए निगरानी डीएसपी ने संबंधित थाने को पत्र भेजा है.कार्रवाई के दायरे में सुगौली प्रखंड के एक ,हरसिद्धि के दो, संग्रामपुर प्रखंड के पांच, केसरिया के दो , चिरैया के दो, कल्याणपुर के एक और अरेराज प्रखंड के एक शिक्षक है. प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद निगरानी ने इन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की है. जिन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है उनमें एनपीएस छपरा टोला माली सुगौली के विद्या सहनी,प्राथमिक विद्यालय मठलोहियार कन्या हरसिद्धि के पप्पू कुमार ,प्राथमिक विद्यालय खलसा टोला धवही हरसिद्धि के राजकुमार राम, संग्रामपुर प्रखंड के एनपीएस नुुनिया टोली के कुदन कुमार, उमवि रामपुरवा पटखौलिया की निक्की कुमारी, उमवि मिश्र ग्राम के नौशाद अली, एनपीएस नुनिया टोला के अमित कुमार सिंह, उमवि मिश्र ग्राम के मुकेश कुमार रंजन, केसरिया प्रखंड स्थित नव प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के ओम प्रकाश चौधरी व उमवि पुरैना की बेबी कुमारी, चिरैया प्रखंड के एनपीएस मदिलवा के प्रभु प्रसाद व एनपीएस माधोपुर की शीला कुमारी,कल्याण पुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के प्रमोद कुमार तथा उमवि झखरा अरेराज की सुधा कुमारी शामिल है. डीपीओ स्थापना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित 46 शिक्षकों के विरुद्ध पूर्व में निगरानी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. निगरानी के इस कार्रवाई से फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें