मोतिहारी.शहर के अगरवा मोहल्ला के आरडब्ल्यूडी के ठेकेदार संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने आरडब्ल्यूडी अरेराज डिवीजन में टेंडर डाला था. कुछ लोगों को यह नगवार लगा. इसके बाद अपराधियों ने उनके अरगवा मोहल्ला स्थित घर पर जाकर उन्हें टेंडर वापस लेने को कहा. अपराधियों ने उनसे यह भी कहा कि अगर टेंडर वापस नहीं लिया, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. घटना को लेकर ठेकेदार संजीव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने हरसिद्धि विधायक सह मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के अलावा अरेराज खजुरिया के शातिर राहुल सिंह, अवनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह, अगरवा के विकास कुमार सिंह सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है मंत्री पुत्र सहित सभी नामजद आरोपितों ने उनके मोबाइल पर अलग-अलग तिथि व समय पर फोन कर टेंडर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी. टेंडर वापस नहीं लेने पर अपराधियों को घर पर भेज धमकी दिलायी. इससे पहले भी टेंडर को लेकर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसको लेकर संजीव ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. क्या कहते हैं अधिकारी ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मंत्री पुत्र सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुछ ऑडियो व स्क्रीन शॉट को साक्ष्य के तौर पर दिया है. सदर एएसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चम्पारण हमें कानून पर पूरा भरोसा : मंत्री हमारे पुत्र पर एफआइआर हुई है, यह हमको पता नहीं है. अगर एफआइआर हुई है, तो पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करें. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. कृष्णनंदन पासवान, गन्ना मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है