18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति पर प्राथमिकी, 15 हजार का इनाम घोषित

मुफस्सिल थाना के सिरिस्ता से पुलिस अभिरक्षा से फरार सुगौली दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना के सिरिस्ता से पुलिस अभिरक्षा से फरार सुगौली दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही उनपर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 48 घंटे के अंदर मुखिया पति अगर कोर्ट में सरेंडर नहीं करते है तो न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने वाले उनके स्कार्पियो के चालक को हिरासत में लिया गया है. स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. इधर मुफस्सिल थाना के सहायक थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के आवेदन पर नगर थाना में मुखिया पति के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया है कि तकनीकी सेल के दारोगा अनुज कुमार सिंह, सिपाही लव कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मी एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना लाये. बताये कि यह व्यक्ति सुगौली दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति है. इनको निगरानी में रखना है. यह कहते हुए तकनीकी सेल के पुलिस कर्मी चले गये. थाना लेखक रत्नेश कुमार को मुखिया पति पर निगरानी का निर्देश दिया गया. शाम में थाना लेखक द्वारा बताया गया कि मुखिया पति फरार हो गये. जनता दरबार में आयी भीड़ का फायदा उठा मुखिया पति भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें