17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी ढंग से बहाल सात शिक्षकों पर प्राथमिकी, हड़कंप

प्रखंड व पंचायत के नियोजित सात शिक्षकों पर निगरानी ब्यूरो ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

कल्याणपुर. प्रखंड व पंचायत के नियोजित सात शिक्षकों पर निगरानी ब्यूरो ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कुछ शिक्षकों का बीईटीईटी रिजल्ट में क्वालीफाई नहीं करने के बावजूद फर्जी लगाकर सर्टिफिकेट लगाकर बहाल हुए थे. नियोजन संबंधी जांच के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक की नियुक्ति की होल्डर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को उपलब्ध कराया गया था. जांच के क्रम में प्रखंड के सात शिक्षक व शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षकों से वेतन का पैसा की वसूली भी की जाएगी. प्राथमिक दर्ज होने वालों में शिक्षिका चंद्रलता कुमारी पिता विश्वनाथ महतो ग्राम पशुरामपुर थाना पिपरा के निवासी है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला हिन्दी में कार्यरत थी. शिक्षक संतोष कुमार महतो पिता रामजन्म महतो ग्राम पशुरामपुर थाना पिपरा के निवासी है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू में कार्यरत थे .शिक्षक संतोष कुमार पिता बाबूलाल सहनी ग्राम तलवा थाना कोटवा का निवासी है, जो प्राथमिक विद्यालय बंसी बाबा के मठ शम्भूचक, शिक्षिका सुधा कुमारी पति देवलाल सहनी ग्राम ललबेगिया थाना चिरैया का निवासी है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा बसंत में कार्यरत थे. शिक्षक मुन्ना कुमार पिता रामजन्म महतो ग्राम पशुरामपुर थाना पिपरा का निवासी है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा सूजान कन्या में कार्यरत थे. शिक्षक जयप्रकाश कुमार यादव पिता प्रभू यादव ग्राम भोपतपुर चौबेटोला थाना कोटवा का निवासी है, जो एनपीएस फुलवरिया नोनिया टोली वार्ड नंबर 8 में कार्यरत थे. शिक्षक अजय राम पिता शम्भूशरण राम ग्राम राजपुर गांव के निवासी है, जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहिमन छपरा में कार्यरत थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि निगरानी टीम के द्वारा भेजी गई पत्र के अनुसार सात शिक्षकों पर प्राथमिक की दर्ज करवाईं की जा रही है.यहां बता दें कि इसके पूर्व करीब 18 फर्जी शिक्षकों पर बंजरिया में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है . जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 400 बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें