हवलदार सहित तीन पर प्राथमिकी
कोर्ट हाजत से फरार कैदी तथा कैदी को भगाने में सहयोग करने वाले फरार हवलदार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
मोतिहारी. कोर्ट हाजत से फरार कैदी तथा कैदी को भगाने में सहयोग करने वाले फरार हवलदार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इस संबंध में नगर थाना में पुअनि रामकिशोर सिंह ने हवलदार सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया कि हवलदार राजेश उपाध्याय दो कैदियों को क्रमश. अरूण सहनी पताही तथा अरविंद कुमार उर्फ टूना ठाकुर साकिन इनरवा आदापुर को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. न्यायालय से वापस जेल भेजने के क्रम में गाड़ी पर चढ़ाने के दौरान गिनती शुरू हुयी, जिसमें दो कैदी कम थे. उसके बाद खोजबीन शुरू हुआ. खोजबीन के क्रम में पाया गया कि हाजत के शौचालय की खिड़की काटा पाया गया. कोर्ट हाजत के पीछे झाड़ी में खोजबीन किया गया, तो झाड़ी में छुपे एक बंदी अरूण सहनी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा बंदी भागने में सफल रहा. उक्त पकड़े गये बंदी ने पूछताछ के दौरान बताया कि हवलदार राजेश उपाध्याय को हेक्सो ब्लड खरीदने के लिए 500 का नोट छह हजार दिया. अरविंद कुमार ने पांच हजार रुपया दिया. तीन हजार रुपया पहले भी दिया, यानि कुल 21 हजार रुपया हेक्सा ब्लेड खरीदने को दिया. उक्त हेक्सा ब्लेड अपने पैंट में छुपाकर हाजत में लाये थे, फिर शौचालय में घुसकर दरवाजा बंद कर बारी-बारी से खिड़की का रॉड काट चहारदीवारी फांद कर भागा अरविंद फरार हो गया और मैं छुपने के कारण पकड़ा गया. इस दौरान हवलदार राजेश उपाध्याय की तलाशी ली गयी तो एक पर्स में रखा एक जगह छह हजार, दूसरी जगह से पांच हजार, जिसमें 500, 100 एवं 50 के नोट तथा एक जगह से 2200 रुपया यानि कुल 21000 रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं पुलिस आई कार्ड बरामद किया गया. अपने को पकड़ाता देख हवलदार भाग खड़ा हुआ, अभी वह पुलिस पकड़ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है