अगरवा गोली कांड में प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
शहर के अगरवा ब्रह्मस्थान गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोली से जख्मी सीमा देवी के पुत्र विशाल कुमार के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है.
मोतिहारी . शहर के अगरवा ब्रह्मस्थान गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोली से जख्मी सीमा देवी के पुत्र विशाल कुमार के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज हुआ है. उसने आठ लोगों को नामजद व चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. आरोपितों में बेलिसराय मोहल्ले के विक्की कुमार उर्फ बउआ, अमन कुमार, लालमोहन, विक्रम कुमार, अगरवा मोहल्ले का देवेंद्र सहनी, राजन सहनी व प्रतिक कुमार सिंह सहित अन्य शामिल है. विशाल ने पुलिस को बताया है कि वह दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान आठ बाइक पर सवार होकर उक्त सभी बदमाश हथियार लेकर पहुंचे. जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी. जान बचा पोखरा की तरफ भागा. तब तक बदमाशों ने ब्रह्मस्थान के पास जाकर उसकी मां सीमा देवी पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. इस दौरान सभी बदमाश धमकी देते हुए हथियार लहराते फरार हो गये. उसके मां के पेट में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि एक आरोपी देवेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है