सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत मामले में प्राथमिकी
मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतिहारी-लखौरा मुख्य पथ में गुलरिया के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मिश्रीलाल राय की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतिहारी-लखौरा मुख्य पथ में गुलरिया के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मिश्रीलाल राय की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पुत्र दीपक कुमार के आवेदन पर अज्ञात वाहन के चालक को आरोपित किया गया है. दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता शादी समारोह में अपने ससुराल लखौरा नौरंगिया जा रहे थे. इस बीच गुलरिया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. स्थानीय लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.