विवेक हत्याकांड में प्राथमिकी, बिजनेस पार्टनर झुन्ना नामजद
रघुनाथपुर के रहने वाले कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर विवेक हत्यकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक के पिता रिटायर्ड फौजी संजय ठाकुर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
मोतिहारी.रघुनाथपुर के रहने वाले कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर विवेक हत्यकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक के पिता रिटायर्ड फौजी संजय ठाकुर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने विवेक के बिजनेस पार्टनर व सबसे विश्वासी झुन्ना सिंह उर्फ मोहित को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि विवेक के कुरियर कंपनी से लेकर ठेकेदारी व प्रोपटी डिलिंग के कारोबार को झुन्ना ही देखरेख करता था. सारा पैसे का हिसाब-किताब वहीं रखता था. उसके द्वारा किये गये लाखों रुपये का घोटाला पकड़ा गया, जिसके बाद विवेक ने उससे कहा कि हिसाब में लाखों रुपये की गड़बड़ी दिख रही है. पैसा कहां है, लाकर दो, क्योंकि कंपनी को हिसाब देना है. विवेक के कड़े तेवर देख झुन्ना सहम गया. उसने विवेक को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की, ताकि उसका पैसा हड़क सके. पैसा हड़पने के लिए उसने विवेक की हत्या की साजिश रची. प्लानिंग के तहत उसने शुक्रवार को विवेक के मोबाइल पर फोन कर बाइक का पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए उसे लक्ष्मीपुर बुलाकर ले गया. वहां पहुंचने पर झुन्ना के सहयोगियों ने विवेक की गोली मार हत्या कर दी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विवेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल वह घर छोड़ फरार है. उसके संभावित ठिकानों पर एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में छुपे कुछ और राज खुलने की संभावना है.बताते चले कि विवेक गोविंदगंज थाने के रढिया राय टोला का मूल निवासी था. रघुनाथपुर में उसका अपना मकान है, जहां उसका परिवार रहता है. शुक्रवार 11.45 बजे के आसपास लक्ष्मीपुर के पास गोली मार उसकी हत्या कर दी गयी. उसकी शादी 24 नवम्बर को हुई थी.
विवेक हत्याकांड के आरोपी झुन्ना पर 25 हजार का इनाम, सरेंडर के लिए 48 घंटे की मोहलत
मोतिहारी . रघुनाथपुर के विवेक हत्याकांड के आरोपी झुन्ना सिंह पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. उसके बारे में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने झून्ना को आत्मसमर्पण करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर झुन्ना ने सरेंडर नहीं किया तो न्यायालय से आदेश लेकर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से झुन्ना का हेलमेट बरामद हुआ है. इससे साफ होता है कि विवेक की हत्या के बाद अपराधियों के साथ झुन्ना भी फरार हो गया. हड़बराहट में उसका हेलमेट घटना स्थल के पास ही गिर गया. विवेक की हत्या के बाद झुन्ना का अचानक गायब होना, घटना स्थल पर उसका हेलमेट गिरना, मोबाइल में करोड़ों का ट्राजेक्शन सहित अन्य सबूतों से हत्या में उसकी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. झुन्ना हरसिद्धि थाने के मुरारपुर का रहने वाला है. पुलिस ने फरार आरोपी की तस्वीर जारी की है.
एक कुरियर कपंनी था झुन्ना के नाम पर, गड़बड़ी के सामने आने पर उसे साइड करने वाला था विवेकविवेक की सफारी गाड़ी गायब, एक सप्ताह पहले लेकर गया था झुन्ना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है