नजमत अली हत्याकांड में गफूर समेत 13 पर दर्ज हुई प्राथमिकी
नजमत अली ऊर्फ भोला हत्याकांड में मृतक के पिता नूर मोहम्मद अली ने गांव के गफूर मंसूरी समेत 12 अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मधुबन.थाना क्षेत्र के य़ोगौलिया टोला पलट गांव के नजमत अली ऊर्फ भोला हत्याकांड में मृतक के पिता नूर मोहम्मद अली ने गांव के गफूर मंसूरी समेत 12 अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में मृतक के पिता का कहना है कि गांव के गफूर से पहले से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपियों ने बेरा दहान करके लौटने के दौरान आरोपियों ने मिलकर चाकू गोदकर हत्या कर दिया. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद मुजफ्फरपुर से आयी एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया है. जिसे जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच की जायेगी. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने कहा कि मामले में वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. हिरासत में लेकर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. चार लोगों को हिरासत में ले पुलिस कर रही है पूछताछ
घटना के बाद पुलिस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर पुलिस निकालकर घटना से उनकी संलिप्तता की जांच पुलिस कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है