10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पिटाई मामले में प्राथमिकी

सुभाष चौक के पास एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा फल विक्रेता की पिटाई को लेकर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

चकिया. थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा फल विक्रेता की पिटाई को लेकर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.मामले की शुरुआत 14 सितंबर को तब हुई जब बरमदिया निवासी दीपक कुमार की साइकिल दूसरे साइकिल सवार से टकरा गयी. घटना को लेकर सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने दीपक कुमार के चाचा सुनील कुमार की फल दुकान पर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने सुनील कुमार पर लाठी-डंडे बरसा उसे घायल कर दिया. जिसका वीडियो वायरल होने पर माहौल गर्मा गया.पुलिस ने इस मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की. बैठक में शामिल लोगों से अपील की गई की इस मामले को धार्मिक भावना से प्रेरित होकर नहीं देखना है. प्राथमिकी में शेखी चकिया निवासी रौशन मियां, अमन, दुलारे,अज्जू मियां, सज्जाद सहित 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति घटनास्थल पर कर दी है.पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा है कि बड़ी घटना होते होते बच गयी. घटना को लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें