तुरकौलिया. रघुनाथपुर पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति रघुनाथपुर मां भवानी चौक का विकास कुमार दास है. मामले में मृतका खुशबू कुमारी के पिता पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी दरोगा प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि उसकी पुत्री की शादी चार वर्ष पहले विकास से हुई थी. दहेज के लिए हमेशा उसकी पुत्री को मारता पिटता था. इसी बीच शनिवार को सूचना मिली कि उसकी पुत्री को मारपीट और गला दबाकर हत्या कर दिया गया है. सूचना मिलते ही अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ पुत्री के ससुराल पहूंचे, जहां देखा कि पुत्री मृत पड़ी हुई थी. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

