23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग,एक झुलसा

बिजधरी थाना क्षेत्र के पूर्वी बिजधरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शुक्रवार की देर संध्या गैस सिलेंडर में लगी आग ने पांच घर जल कर राख हो गयी.

केसरिया.बिजधरी थाना क्षेत्र के पूर्वी बिजधरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शुक्रवार की देर संध्या गैस सिलेंडर में लगी आग ने पांच घर जल कर राख हो गयी. देखते हीं देखते आग ने इन पांचों घर में रखे अनाज, फर्नीचर, जेवर सहित नकद रुपये को जलाकर नष्ट कर दिया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव के रामप्रसाद महतो की पत्नी उमरावती देवी शुक्रवार को खाना बना रही थी. इसी क्रम में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग पकड़ लिया. जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस कारण आग की लपट ने रामप्रसाद के घर को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया. जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपट जीवन महतो, मेघनाथ महतो, ललन महतो व अशर्फी महतो के घर तक फैल गई. आग बुझाने के क्रम में पीड़ित गृहस्वामी मेघनाथ महतो आंशिक रूप से झुलस गए. जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में करीब 19 लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई. अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन सीट उपलब्ध करायी गयी है. साथ हीं इन पीड़ितों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुग्रह राशि देने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना की सूचना पर शनिवार को स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा व सीओ पूनम मिश्रा मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव,पंचस दुष्यंत कुमार सिंह उर्फ राजु ,पंचस डा़. बीके राय समेत ने कई लोग स्थल पर पहुंच पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें