19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की बढ़ रही घटनाओं को ले अलर्ट मोड में अग्निशामन विभाग

अगलगी की घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि को ले जिला अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में है.

मोतिहारी. अगलगी की घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि को ले जिला अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में है. घटनाओं पर सूचना मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई की जा सके, इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने व सूचना तंत्र को और मजबूत रखने का निर्देश दिया गया है. गर्मी बढ़ने के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आग लग रही है,जिससे भारी क्षति हो रही है. चिन्हित हॉट-स्पॉटों पर खास नजर रखा गया है और वहां दमकलों की व्यवस्था करायी गयी है. साथ ही फायर मैन को प्रतिनियुक्त किया गया है. शहर से लेकर गांवों तक कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है. गांवों में चूल्हा जलाते समय पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,पछुआ हवा के दौरान चूल्हा नहीं जलाने पर जोर दिया गया है. सुबह 8 बजे से पहले व शाम सात बजे के बाद चूल्हा जलाने की हिदायत दी गयी है. फूंस व झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पूरी सावधानी बरतने पर जोर दिया गया है. सभी सामान जुटाने के बाद ही गांवों में चुल्हा जलाने को कहा गया है,ताकि जलता हुुआ चूल्हा छोड़कर इधर उधर न जाना पड़े.जलता चूल्हा छोड़कर जाने से ही परेशानी बढ़ती है और आग लगने की संभावना बनी रहती है. तृप्ति सिंह,जिला अग्निशामालय पदाधिकारी,मोतिहारी पूर्वी चंपारण ने कहा कि अगलगी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. आग पर त्वरित काबू पाया जा सके,इसके लिए विभागीय अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया गया है. आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना: सदर-101,06252-232911, 7485805980-81, 6206724310, 9122164242 रक्सौल- 101, 06255-224900, 7485805982-83, 8757812019. अरेराज- 06258- 285041,7485805986-87, 7903417021, 9472616176 पकड़ीदयाल- 06259-283085, 7485805990-91, 9939442413 सिकरहाना- 06250- 299922,7485805988-89, 8935971985 चकिया- 06257-243543,7485805984-85, 6206724310, 9122164242.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें