हरदिया में अगलगी, चार घर जलकर राख, पांच लाख की क्षति

शहर से सटे हरदिया में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:16 PM

तुरकौलिया. शहर से सटे हरदिया में मंगलवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब पांच लाख के संपत्ति के जलने का अनुमान है. वही घर में सोई एक महिला के अलावे चार गाय आग से झुलसकर जख्मी है. जबकि पांच बकरियां जलकर मर गई है. जख्मी महिला हरी भगत की पत्नी नंदकुमारी देवी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशामक दस्ता के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में सुनील भगत के घर में आग लग गई. देखते ही देखते सुनील के भाई रामप्रीत भगत , पड़ोसी हरी भगत व रघु भगत के घर को आग चपेट में ले लिया. घर में रखे अन्नाज, बर्तन, जेवरात, नकदी सहित मवेशी जलकर राख हो गया. घटना में अनाज रखे बेरी भी जलकर राख हो गया है. सर्वाधिक क्षति सुनील भगत को हुई है. उनकी पांच बकरियां मर गई है. जबकि दो गाय जख्मी हुआ है. रीना देवी ने रोते हुए बताया की उनकी गोतनी नंदकुमारी देवी घर में सोई थी, उसी दौरान आग लग गई. घर से निकले तब तक वह बुरी तरह झुलस गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version