20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में हुआ अग्निशमन मॉक ड्रिल

एचपीसीएल चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में मंगलवार को एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल 2 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

Motihari: हरसिद्धि. एचपीसीएल चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में मंगलवार को एक व्यापक अग्निशमन मॉक ड्रिल 2 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. यह अभ्यास टैंक ट्रक गैंट्री क्षेत्र में एलपीजी रिसाव और संभावित आगजनी की स्थिति से निपटने हेतु किया गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों और आपातकालीन सेवाओं की भागीदारी रही. मॉक ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार एक टैंक ट्रक के मैनीफोल्ड बल्ब से एलजी का रिसाव हुआ जिससे गैंटरी क्षेत्र में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्लांट की फायर फाइटिंग टीम ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और आग पर समय रहते नियंत्रण पाया गया. इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, विभागों के बीच समन्वय और कर्मचारियों की तैयारी का मूल्यांकन करना था. एचपीसीएल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर करता रहता है ताकि किसी भी संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. मौके पर अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार, हरसिद्धि अंचल अधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ मनोज कुमार पासवान, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, बिहार फायर सर्विस के रमाशंकर ठाकुर एवं उनकी टीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, दिवाकर पांडे, पीयूष शरण एवं उनकी सेफ्टी टीम, एचपीसीएल चंपारण के आरसीएम उज्जवल प्रकाश, कोऑर्डिनेटर मकीन अर्जुन सिंह, प्लांट मैनेजर एचपीसीएल चंपारण के अभिनव पांडे, एचपीसीएल चंपारण के प्रशांत सिंह सेफ्टी ऑफिसर, श्री मयूख, आशुतोष कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, राहुल रौशन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel