चिरैया. थाना क्षेत्र के खड़तरी भेड़ियाही गांव में विवादित भूमि जोतने पर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है, हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटनास्थल से दो बंदूक व एक ट्रैक्टर जब्त किया है. बंदूक किस पक्ष की है, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि खड़तरी निवासी रिंकू सिंह और भेड़ियाही निवासी संजय यादव के बीच विवादित भूमि जोतने को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें गोलीबारी की सूचना है. हालांकि घटना स्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मामले में खड़तरी निवासी अवनीश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वही, फायरिंग में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव है. पुलिस गांव में लगातार गश्ती कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है