आपसी रंजिश में फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत

रामपुरवा गांव में बुधवार को पड़ोसियों की आपसी रंजिश में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:13 PM

डुमरियाघाट .थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में बुधवार को पड़ोसियों की आपसी रंजिश में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए मोतिहारी स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत युवक इरशाद आलम (35) था, जो रमपुरवा स्थित हलखोरिया टोला का निवासी था. वह प्राइवेट स्कूल का संचालन करता था. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हसबुदीन को गिरफ्तार कर लिया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में तैयार होकर घर के पास स्थित अपने स्कूल के लिए जा रहा था. उसी दौरान घात लगये पड़ोसी हसबुद्दीन ने उसके ऊपर अचानक गोली मारी, जो पीठ में लगी. जख्मी इरशाद को परिजन इलाज के लिए मोतिहारी ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का छह खोखा बरामद किया है. चार खोखा इरशाद के चाचा के दरवाजे से तो दो खोखा रास्ते से बरामद किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में आरोपी हसबुदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पहुंच चकिया डीएसपी सतेंद्र सिंह ने घटना का जायजा लिया और कारणों की जांच की.

हाइटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से युवक की मौत

कोटवा (पूचं). थाना क्षेत्र के जसौलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर सात में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक हरिशंकर राउत का 35 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम 11 हजार का हाइटेंशन तार सरसों के खेत में टूट कर गिर गया था. आग लगते देख सड़क के किनारे भागने के दौरान बिजली के 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.

————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version