केसरिया में हथियार व लूट की बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
केसरिया में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले पांच अपराधी पकड़े गये. उनके पास से एक पिस्टल, दो गोली, चार मोबाइल, लूट की बाइक, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ है.
मोतिहारी.केसरिया में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले पांच अपराधी पकड़े गये. उनके पास से एक पिस्टल, दो गोली, चार मोबाइल, लूट की बाइक, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ है. पांचों अपराधी फिर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया का अखिलेश कुमार उर्फ चिन्टु, लक्ष्मण कुमार उर्फ भानू, लाल मोहन कुमार, गुड्डू मल्ली व अजय कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके में पुलिस सघन गश्ती कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि चकिया-केसरिया रोड में नहर पूल के पास कुछ अपराधी इकट्ठे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया, उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार व कारतूस के साथ पांचों अपराधियों को धर दबोचा. पूछताछ में अपराधियों ने लूट की साजिश का खुलासा किया है. अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि चकिया से केसरिया जाने वाले एक व्यवसायियों को लूटने की योजना थी. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारेागा अरुण कुमार यादव, राजीव रंजन, अंजु कुमारी के अलावा जिला आसूचना इकाई की टीम भी शामिल थी.