गोविंदगंज. चटिया बड़हरवा पंचायत के रामश्रीया नयका टोला में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से पांच घर सहित करीब ढ़ाई लाख के संपत्ति जल गये. वहीं घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन, आभूषण आदि भी जल गये. स्थानीय लाेगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम के पहुंचने के पूर्व ही सबकुछ जलकर राख हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पीड़ित परिवार के लोग दियारा में गेहू काटने गये थे. इसी दौरान रामप्रवेश यादव के घर से आग की लपट निकलना शुरू हुआ, जहां देखते ही देखते अन्य सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग की खबर लगते ही ग्रामीण व परिजन खेत से दौड़ कर आते तब तक पीड़ित प्रमोद यादव, मदन यादव, चंदेश्वर यादव व विश्वंभर यादव सहित पांच लोगो के घर में रखा सबकुछ जलकर खाक हो गया था. सूचना पर पहुंची मलाही पुलिस, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव,सहित अन्य लोगो ने पीड़ितों को सहायता की. घटना के बाद से ही पीड़ितों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. सीओ उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर पीड़ितों को तत्काल प्लास्टिक सीट मुहैया करा दी गयी है. बताया कि पीड़ितों से बैंक खाता का डिटेल मिलते ही सरकारी सहायता राशि खाता में भेज दी जायेगी.
आग लगने से पांच घर सहित ढाई लाख की संपत्ति राख
चटिया बड़हरवा पंचायत के रामश्रीया नयका टोला में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से पांच घर सहित करीब ढ़ाई लाख के संपत्ति जल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement