दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पांच घायल
मुफस्सिल थाने के पटपरिया गांव में पुरारी अदावत को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के पटपरिया गांव में पुरारी अदावत को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के राजेश्वर साह, उसका पुत्र रिक्की कुमार व पत्नी चंद्रावती देवी तथा दुसरे पक्ष के रामप्रित साह व उसका भाई रघुबर साह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजेश्वर ने पुलिस को बताया है कि वह बथान पर था. इस दौरान रामप्रति साह, रामलाल साह, रघुबर साह, मुनीफ साह, रूस्तम साह व प्रदीप साह ने बथान पर पहुंच चारों तरफ से घेर गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी पत्नी व पुत्र के साथ भी मारपीट की. तीन हजार कैश व मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. वही रामप्रति ने पुलिस को बताया है कि वह बांसवारी की तरफ गया, जहां देखा कि इश्वर साह, रिक्की कुमार, सिकिन्दर साह, शिवचरण साह, जप्रकाश साह के अलावा पृथ्वी साह चोरी से बांस काट रहे थे. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुन भाई रघुबर साह बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है