पुलिस जांच में पांच लाख बरामद
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत शुक्रवार को एक लाख 84 हजार रुपये बरामद किया गया है.
चिरैया. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत शुक्रवार को एक लाख 84 हजार रुपये बरामद किया गया है. रुपये की बरामदगी एक बाइक की डिक्की से की गई है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बरामद राशि का उपयोग लोक सभा चुनाव में किया जाना था. उक्त राशि ढाका निवासी मो. असलम की बाइक की डिक्की से बरामद हुआ है. राशि बरामदगी के समय वह ढाका से मोतिहारी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास स्थाई जांच शिविर में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसकी सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके बाइक की डिक्की से रुपये बरामद किए गए. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. इसके पूर्व भी ढाका के ही एक व्यक्ति से एक लाख चौत्तीस हजार रुपये बरामद किया गया था. हरसिद्धि : हरसिद्धि-छपवा मुख्य मार्ग के कोबेया के समीप बने स्टैटिक चेक पोस्ट पर चेक पोस्ट पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को पांच लाख नगद बरामद किया गया. मामले में सुगौली थाना क्षेत्र के कोरइया निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह सीमेंट के खुदरा व होलसेल व्यवसायी हैं. उनकी दुकान मोहिनी इंटरप्राइजेज छपरा चौक पर है. दुकान की बिक्री और लहना की राशि वसूल कर अपनी दुकान लौट रहा था. स्टैटिक चेक पोस्ट पर एएसआई कुमारी बबली, अरुण कुमार, पीआरएस मनरेगा होमगार्ड अरविंद कुमार मिश्रा ने जांच के दौरान रुपये जब्त कर लिया. आठ-दस रोज की लहना की राशि बकाया था. बकाया राशि लेकर मैं लेकर लौट रहा था तो जांच के क्रम में रुपये पकड़ा गया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रुपये को जब्त कर जिला को सूचना कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है