Crime news : वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

Crime news :Five miscreants of vehicle theft gang arrestedनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:38 PM
an image

Crime news :मोतिहारी. नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी की एक बाइक व स्कार्पियो के अलावा शराब की बोतल भी मिली है. यह गिरोह बाइक व चार चक्का वाहन की चोरी कर उसे बेचा है. साथ ही उसी वाहन से शराब की तस्करी भी करता है. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल इलाके का पप्पु कुमार, मुन्ना कुमार, बंजरिया का शोहराब आलम, इस्येयाक आलम व मो नौसाद शामिल है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि कुंआरी देवी चौक की ओर से बाइक सवार दो तस्कर शराब लेकर आ रहे है. सूचना के आधार पर कुंआरी देवी चौक के पास सादे लिबास में पुलिस की फिल्डिंग लगायी गयी. बाइक से आ रहे दो युवक को रोका गया. तलाशी ली गयी तो 180 एमएल का शराब का एक बोतल मिला, जिसे वह होम डिलीवरी देने जा रहे थे. बाइक की कागजात मांगने पर नहीं दिया. सख्ती से पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है. साथ ही यह भी बताया कि उनके पास चोरी का एक स्कार्पियो भी है. जो बंजरिया के सिसवा सहवाज टोला में छुपा कर रखा है. निशानदेही पर बंजरिया के सिसवा सहवाज टोला में छापेमारी कर चोरी की एक स्कार्पियो के साथ गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पांचों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा अखिलेश प्रसाद सिंह , प्रवीण कुमार सहित अन्य शामिल थे. Crime news :बाइक चोरी रोकने को चलाया जा रहा विशेष अभियान एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि शहर व आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटना रोकरने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस जगह से ज्यादा बाइक चोरी की घटना हो रही है. वहां सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. लगातार वाहन जांच भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version