12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, महिला सहित पांच लोग घायल

कटहा लोकनाथपुर में पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये.

मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत कटहा लोकनाथपुर में पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये.घायलों में एक पक्ष के रूपकांती देवी व उसकी पुत्री सोनी कुमारी के अलावा दुसरे पक्ष के हरिओम कुमार व उसका भाई जयप्रकाश प्रसाद शामिल है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को ले दोनों पक्षो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रूपकांती देवी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री चापाकल पर पानी भरने गयी थी. इस दौरान हरिओम कुमार व शिव साह ने गाली दी. उसने विरोध किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुत्र रूपेश कुमार के साथ पुत्री को बचाने गयी तो उक्त दोनों के अलावा जयप्रकाश कुमार,ओमप्रकाश कुमार व प्रिंस कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं हरिओम ने पुलिस को बताया है कि वह किराना दुकान चल रहा था. सुबह में मुकेंद्र साह व रूपेश कुमार दुकान पर आकर उधार 15 लीटर रिफाइन तेल मांगे. पिछला बकाया उनसे मांगा तो नहीं दिये, जिसके कारण उन्हें समान देने से इंकार कर दिया. इससे नाराज होकर मुकेंद्र, रूपेश, जवाहिर साह, मंतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने मिल गड़ासी से मार जख्मी कर दिया. बचाने आये भाई जयप्रकाश को भी रॉड से मारा. दुकान में घुस गल्ला से 50 हजार कैश, करीब 30 हजार का किराना सामान लूट लिया. ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें