रक्सौल. प्रखंड के भेलाही पश्चिम टोला के समीप धोरे जाने वाली सड़क के पास बाढ़ के पानी में बह जाने से एक पांच वर्षीय बच्चा बह गया. बताया जा रहा है कि भेलाही के पश्चिम टोला निवासी कुंदन पड़ित की पत्नी अपने पांच साल के बच्चे के साथ सड़क पर टहल रही थी. सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा था. इस दौरान महिला के साथ पांच साल का बच्चा भी था, जो मां के साथ था. पैर फिसलने के कारण बच्चा पानी के बहाव में चला गया. पंचायत के पूर्व मुखिया अजय पटेल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद हमलोग यहां पहुंचे है. बच्चे पानी में बह गया है. स्थानीय तैराक बच्चा की खोजबीन कर रहे हैं. इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दिया गया है. घटना के संबंध में भेलाही थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस भेजा गया है. बच्चा की खोजबीन की जा रही है. एसडीओ को घटना की सूचना दी है. गोताखोर को बुलाया जा रहा है. इस संबंध में एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है. टीम आते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया जाएगा. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है