22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुछरिया गांव के कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी ,पांच लोगों का घर बहा

गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि से पुछरिया गांव के करीब दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं.

संग्रामपुर. गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि से पुछरिया गांव के करीब दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया हैं. वहीं पानी के तेज बहाव से पुछरिया मलाही टोला के पांच लोगों का झोपड़ीनुमा व अर्ध पक्का घर पानी मे बह कर नदी में समाहित हो गया.मलाही टोला के मोहन सहनी, मोख्तार सहनी, गोपाल सहनी, अनिल सिंह, गणेश सिंह, अनिल सहनी का घर नदी में समाहित हो गया .ग्रामीण राघव सिंह , विनोद सिंह, प्रह्लाद यादव ने बताया कि पांच दर्जन से अधिक लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर चुका है .पुछरिया बाबू टोला, मलाही टोला के लग्भग पांच हजार की आबादी गांव छोड़ उच्चे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर है . अरेराज एसडीएम अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने चंपारण तटबन्ध व बाढ़ का जायजा लिया व सीओ को कई दिशा निर्देश दिया.सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शरण स्थली राहत शिविर का जगह चिन्हित हैं सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एसएच 74 पर इजरा के समीप चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन जारी

गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि से इजरा गांव के समीप एसएच 74 पर लग्भग चार सौ मीटर पर एक से दो फीट पानी बह रहा है .बहते पानी के बीच गाड़ियों का आवागमन जारी है. पानी के तेज बहाव से बडी गाड़ियों के परिचालन से कई तरह की समस्या संसय हैं. क्योंकि एसएच 74 इजरा के समीप दोनो तरफ ग्रामीणों का आवासीय मकान हैं. अरेराज एसडीएम अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार तत्काल प्रभाव से बड़े गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है.

बाढ़ के पानी मे बह कर आया मृग शावक

गण्डक नदी के जलस्तर में वृद्धि से आई बाढ़ के पानी में संग्रामपुर विन्दटोली के समीप बह कर मृग का शावक आया गया. जिसे अरेराज एसडीएम अरुण कुमार व डीएसपी ने अपने देख रेख में ले लिया. डीएसपी ने बताया कि शावक का मेडिकल जांच के उपरांत वन विभाग को सौप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें