मोतिहारी.नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई बारिश से पूर्वी चंपारण जिले से होकर गुजरने वाली नदियां बउरा गयी हैं.कई क्षेत्रों में नीचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. संग्रामपुर में बाढ़ के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है और आवागमन के लिए एक मात्र सहारा नाव बना हुआ है. लोग नाव से ही अपनी रोजमर्ररा के कार्यो का निबटारा कर रहे हैं. गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि से पुछरिया से लेकर भवानीपुर मलाही टोला तक बाढ़ का पानी फैला हुआ है. पुछरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पानी बह रहा है जबकि भवानीपुर मलाही टोला का होम पाइप पुल दह जाने से गांव का सड़क संपर्क बाधित हो गया.पुछरिया गांव के ग्रामीण जयलाल सहनी,प्रह्लाद यादव आदि ने बताया सुबह से पानी ठहरा हुआ है. गांव के निचले हिस्से में पानी भर गया है. सड़क पर बाढ़ का पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही हैं .नाव के सहारे आवागमन हो रहा है. वहीं दक्षिणी भवानीपुर पंचायत वार्ड 5 मलाही टोला में आरडब्लूडी से बने होम पाइप पुल बाढ़ के पानी के धार के साथ दह गया है. .ग्रामीण जिलेदार सहनी, सुरेंद्र सहनी, जगत सहनी, गीता देवी, ज्योतिक चौधरी, अच्छे लाल सहनी, बच्चा लाल सहनी, लगन महतो, भूलन महतो, आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब तो आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया है. पहले जब पुल नही था तो आ जा सकते थे . अब तो आदमी को कौन कहे मवेशी भी नही आ जा सकते. इधर बंजरिया प्रखंड के जनेरवा,खैरी व गोबरी सहित कई इलाकों के नीचले इलाके में पानी फैल गया है. बुढ़ी गंडक नदी पूरी तरह से लबालब है और पानी बढ़ रहा है.
पांच विद्यालयों में फैला बाढ़ का पानी
केसरिया. प्रखण्ड गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है,जिसके कारण तटवर्ती ढेकहां,मझरिया,कढान पंचायत सहित कई गांवों पर खतरा है. पानी का रफ्तार तेज होने के कारण लोगों में दहशत भी देखा जा रहा है. कढान पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर आठ अनुसूचित जाति टोला, नवीन प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर दस अहीर टोली, ढेकहाँ पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुजवनिया, राजकीय मध्य विद्यालय ढेकहाँ व राजकीय मध्य विद्यालय मझरिया के परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है. बीईओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इन विद्यालयों को नजदीकी विद्यालय में शिफ्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है