18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी

पाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई बारिश से पूर्वी चंपारण जिले से होकर गुजरने वाली नदियां बउरा गयी हैं.कई क्षेत्रों में नीचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है.

मोतिहारी.नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई बारिश से पूर्वी चंपारण जिले से होकर गुजरने वाली नदियां बउरा गयी हैं.कई क्षेत्रों में नीचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. संग्रामपुर में बाढ़ के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है और आवागमन के लिए एक मात्र सहारा नाव बना हुआ है. लोग नाव से ही अपनी रोजमर्ररा के कार्यो का निबटारा कर रहे हैं. गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि से पुछरिया से लेकर भवानीपुर मलाही टोला तक बाढ़ का पानी फैला हुआ है. पुछरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पानी बह रहा है जबकि भवानीपुर मलाही टोला का होम पाइप पुल दह जाने से गांव का सड़क संपर्क बाधित हो गया.पुछरिया गांव के ग्रामीण जयलाल सहनी,प्रह्लाद यादव आदि ने बताया सुबह से पानी ठहरा हुआ है. गांव के निचले हिस्से में पानी भर गया है. सड़क पर बाढ़ का पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही हैं .नाव के सहारे आवागमन हो रहा है. वहीं दक्षिणी भवानीपुर पंचायत वार्ड 5 मलाही टोला में आरडब्लूडी से बने होम पाइप पुल बाढ़ के पानी के धार के साथ दह गया है. .ग्रामीण जिलेदार सहनी, सुरेंद्र सहनी, जगत सहनी, गीता देवी, ज्योतिक चौधरी, अच्छे लाल सहनी, बच्चा लाल सहनी, लगन महतो, भूलन महतो, आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब तो आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया है. पहले जब पुल नही था तो आ जा सकते थे . अब तो आदमी को कौन कहे मवेशी भी नही आ जा सकते. इधर बंजरिया प्रखंड के जनेरवा,खैरी व गोबरी सहित कई इलाकों के नीचले इलाके में पानी फैल गया है. बुढ़ी गंडक नदी पूरी तरह से लबालब है और पानी बढ़ रहा है.

पांच विद्यालयों में फैला बाढ़ का पानी

केसरिया. प्रखण्ड गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है,जिसके कारण तटवर्ती ढेकहां,मझरिया,कढान पंचायत सहित कई गांवों पर खतरा है. पानी का रफ्तार तेज होने के कारण लोगों में दहशत भी देखा जा रहा है. कढान पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर आठ अनुसूचित जाति टोला, नवीन प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर दस अहीर टोली, ढेकहाँ पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुजवनिया, राजकीय मध्य विद्यालय ढेकहाँ व राजकीय मध्य विद्यालय मझरिया के परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है. बीईओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इन विद्यालयों को नजदीकी विद्यालय में शिफ्ट किया गया है.

डीएम-एसपी ने बाढ़ का लिया जायजा संग्रामपुर. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को चंपारण तटबंध व पुछरिया बाढ़ का जायजा लिया और पूरे हालात की जानकारी ली. बाढ़ से जन जीवन प्रभावित न हो,इसके लिए अधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.नाव की व्यवस्था व अन्य प्रशासनिक गतिविधियों को देखा.मौके पर अरेराज एसडीएम अरुण कुमार. प्रमुख सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

बागमती नदी के जलस्तर में हो रही है कमी

पताही. प्रखंड क्षेत्र के बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में धीरे धीरे कमी हो रही है . दोनो नदियों का जलस्तर नदी के किनारे पहुंच गया है . नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में हो रही वारिश से मंगलवार तक बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने का अनुमान है. बाढ़ के पानी से खोरीपकत, लाहसनिया देवापुर आदि गांवों के तटबंध के अंदर लगे सैकड़ो एकड़ खेत में लगी परवल की खेती खराब हो गयी है . देवापुर से बेलवाघाट तक नदी के नवनिर्मित तटबंध की सुरक्षा का बागमती परियोजना द्वारा कार्य किया जा रहा है . देवापुर पंचायत के पूर्व मुखिया बेदनन्द झा ने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी हो गई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें