मतदाता सूची में लिंगानुपात ठीक करने पर ध्यान दें : आयुक्त
मतदाता सूची में लिंगानुपात ठीक करने पर ध्यान देने का निर्देश तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम ने अधिकारियों को दिया है.
मोतिहारी.मतदाता सूची में लिंगानुपात ठीक करने पर ध्यान देने का निर्देश तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम ने अधिकारियों को दिया है. कहा है अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए ताकि जनसंख्यक के अनुसार, लिंगानुपात ठीक हो सके. सोमवार को समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-25 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. आयुक्त द्वारा मतदाता सूची लिंगानुपात के बारे में पूछने पर बताया गया कि जिले में यह 894 है. मतदान केंद्र वार मतदाता सूची के अनुसार कम लिंगानुपात वाले केंद्र को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं 18-19 एवं 19-20 वाले युवाओं और कमजोर वर्ग के टोलो पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ग में कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. बैठक में मतदान केंद्र युक्तिकरण के बारे में बताया गया कि पहले जिला में 3496 मतदान केंद्र थे. युक्तिकरण में 15 मतदान केंद्र बढें हैं. वर्तमान में जिला में 3511 मतदान केंद्र हैं और सभी मतदान केंद्र के लिए बीएलओ नियुक्त हैं.इस अवसर पर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,उपविकास आयुक्त शंभु शरण पाण्डेय,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे के अलावा सभी एसडीओ व डीसीएलआर मौजूद थे. समीक्षा के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया गया. छह जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बारे में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया था इसकी सूची जिले के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षो को बैठक कर उपलब्ध कराई गई थी. बताया की 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. कोर्ट के मामलों में फ्लो चार्ट तैयार करें अधिकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में म्यूटेशन,जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, ऑनलाइन लगान, कोर्ट के मामले और नीलाम पत्र वाद पर विस्तार से चर्चा की गयी. आयुक्त ने कोर्ट के मामलों में फ्लोचार्ट बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी.कहा की समस्या क्या है, इसकी तह तक जाएं और त्वरित निष्पादन करें. एक बेहतर इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया. नीलाम पत्र के बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर करें कार्रवाई नीलम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर राशि जमा करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए. बड़े बकायेदारों का नाम और बकाया राशि सार्वजनिक किया जाए. आयुक्त ने कहा कि नीलाम पत्रवाद के लंबित मामलों में नोटिस-वारंट जारी कर कार्रवाई की जाए. धान अधिप्राप्ति में सीएमआर पर करें फोकस आयुक्त ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान सीएमआर पर फोकस करने का निर्देश दिया. पंचायती राज के कार्यों में पंचायत सरकार भवन एवं सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने की हिदायत दी. कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है