शहर के पांच वार्ड में प्रत्येक दिन होगी फॉगिंग
मच्छरों से होने वाले मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए नगर निगम ने सभी वार्ड में फॉगिंग कराने का शेड्यूल बनाया है.
मोतिहारी. मच्छरों से होने वाले मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए नगर निगम ने सभी वार्ड में फॉगिंग कराने का शेड्यूल बनाया है. इसको लेकर वार्ड वार तिथि जारी की गयी है. इनमें 18 से 27 सितंबर तक चरणवार सभी 46 वार्ड में फॉगिंग किया जायेगा. निगम से जारी पत्र के अनुसार फॉगिंग के लिए शहर के सभी 46 वार्ड को पांच सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर के एक वार्ड में प्रतिदिन फॉगिंग होगी. प्रत्येक सेक्टर में नौ से दस वार्ड है. इनमें पहले सेक्टर में वार्ड एक से दस, दूसरे सेक्टर में वार्ड 11 से 19, तीसरे सेक्टर में वार्ड 20 से 28, चौथे सेक्टर में वार्ड 29 से 37 और पांचवें सेक्टर में वार्ड 38 से 46 को रखा गया है. इन सभी सेक्टर के वार्ड में 18 सितंबर से चारणवार फॉगिंग होगा. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि नगर निगम के पास पांच फॉगिंग मशीन है. इसको ले सभी 46 वार्ड को पांच सेक्टर में बांटते हुए वार्डवार प्रतिदिन फॉगिंग का निर्देश दिया गया है. 18 से 27 सितंबर तक चरणवार प्रत्येक दिन एक वार्ड में फॉगिंग होगी. आगे भी फॉगिंग का काम लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है