बाबा साहब के आदर्शों पर चलने से होगा देश का भला : मंजू

जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय कर्पूरी सभागार बरियारपुर में,भारत रत्न,महान अर्थशास्त्री बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:24 PM

मोतिहारी. जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय कर्पूरी सभागार बरियारपुर में,भारत रत्न,महान अर्थशास्त्री बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. उनके आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गयी और उसपर चलने का संकल्प दोहराया गया. अध्यक्षता पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश रजक (अधिवक्ता) ने की. सबों ने आंबेडकर साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की,पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि बाबा साहब का आदर्श सबों के लिए प्रासंगिक है. उनके आदर्शों से ही समाज का भला होगा. इस अवसर पर वरीय नेता दिनेश पासवान, संजय सिंह,प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल, मोतिहारी नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार चौधरी (अधिवक्ता), सुनील भूषण ठाकुर, बब्बू श्रीवास्तव, मो.जुल्फेकार आफताब, उपेन्द्र प्रसाद, धीरज चंद्रवंशी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version