भोपतपुर बैरिया से 12 लाख का विदेशी शराब बरामद
भोपतपुर ओपी के बैरिया गांव से सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया.
कोटवा . भोपतपुर ओपी के बैरिया गांव से सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सीतारामराय उर्फ दहाउर राय है. उसपर पहले से भी उत्पाद अधिनियम का एक मामला भोपतपुर ओपी में दर्ज है. थानाध्यक्ष आरजू सुमैया ने बताया कि जब्त शराब की किमत लगभग 12 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि बैरिया गांव में सीताराम राय उर्फ दहाउर राय के घर भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन रखा है. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर विदेशी शराब की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा रामेश्वर भंडारी सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर से पूछताछ चल रही है.प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.