पिकअप सहित पांच लाख का विदेशी शराब जब्त
पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुर नहर के समीप से एक पिकअप सहित करीब पांच लाख रुपये के विदेशी शराब को जब्त किया है.

तुरकौलिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुर नहर के समीप से एक पिकअप सहित करीब पांच लाख रुपये के विदेशी शराब को जब्त किया है. चालक भी पकड़ा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर मछली के फोम वाले कार्टन में विदेशी शराब छुपाकर कही ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पिकअप को पकड़ने के लिए छापेमारी की. पुलिस गाड़ी को देखकर चालक गाड़ी भगाने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान 40 कार्टन शराब थर्मोकोल के मछली वाले कार्टून से बरामद हुआ. वही कुछ कार्टन में केवल बर्फ रखा हुआ था. पुलिस के आंख में धूल झोंकने के लिए उक्त कार्टन में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा था. वही दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के सेमरा पाठक टोला से विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर उक्त गांव जासो देवी है, जबकि एक तस्कर झखिया सेमरा भेखा चौक का अशोक चौधरी है जो फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार महिला सहित दो पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जबकि पिकअप से बरामद शराब के मामले में चालक से पूछताछ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है