गोविंदगंज.गंडक तटवर्ती क्षेत्र के जितवारपुर गांव स्थित पोखर में रविवार की रात में मगरमच्छ घुस गया, जिसकी खबर लगते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. गांव में मगरमच्छ घुसने की खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गयी. कुछ लोगो ने देखा कि मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा था.जहां लोगों ने टॉर्च की रोशनी व लुकारी के सहारे शोरगुल कर मगरमच्छ को खदेड़ने लगे.जहां भागते- भागते मगरमच्छ गांव के अंत में स्थित एक पोखर में घुस गया,मुखिया पति बाबू मिश्र ने सूचना स्थानीय प्रशासन व बन विभाग को दी गयर.जहां सूचना के बाद भी अबतक मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए बन विभाग की टीम सोमवार की शाम पहुंची और अपना काम शुरू कर दिया. टीम रेंजर नारायण लाल सेवक ने बताया कि बेतिया से टीम को बुलाने की सूचना दी गई थी.रास्ता भटक जाने से टीम को पहुंचने में बिलंब हो गई है.टीम के पहुंचते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. गांव वाले अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है जिसका भय लोगो में बना हुआ था.फिलहाल पोखर के तट पर बन विभाग के दो कर्मियों को मगरमच्छ की जानकारी के लिए लगाया गया था.मुखिया पति ने बताया कि गांव वालों को अलर्ट कर दिया गया है.लेकिन मगरमच्छ में प्रति लोगो में भय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है