मोतिहारी. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गांधी स्मारक मोतिहारी के सचिव ब्रजकिशोर सिंह (95) का निधन लंबी बीमारी के बाद बुधवार की शाम हो गया. वे चंद्रशेखर सिंह मंत्रिमंडल में वर्ष 1980 से 85 तक विधायक के साथ मंत्री रहे. इनके कार्यकाल में पहली बार ढाका से पकड़ीदयाल से होकर मधुबन के लिए बस चली थी. 1986 से 92 तक एमएलसी रहे. इनकी शालिनता व व्यवहार कुशलता की लोग सराहना करते नहीं थक रहे है. इनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, नगर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक राणा रणधीर सिंह, श्यामबाबू यादव, लालबाबू प्रसाद, पवन जायसवाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिभूषण उर्फ गप्पू राय, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, मुमताज अहमद, गुलरेज शाहजाद, शाजिद रजा, कांग्रेस नेता रंजन शर्मा, राष्ट्रीय लोक मार्चा चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, जेपी सेनानी रायसुंदर देव शर्मा, कुमार शिवशंकर, अर्जुन सिंह, ई. विभूति नारायण सिंह आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. बृज बाबू का जाना चम्पारण के लिए अपूर्णीय क्षति:सांसद मोतिहारी. पूर्व मंत्री, बिहार सरकार सचिव गाँधी संग्रहालय 94 वर्षीय ब्रजकिशोर सिंह का देहांत हो गया. सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह उनके भवानीपुर जिराती आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री सिंह ने कहा कि बृज बाबू का जाना चंपारण के लिए एक बड़ी क्षति है. बृज बाबू गांधी जी के आदर्शों और उनकी शिक्षा की जीती-जागती मिसाल थे. 94 वर्ष की उम्र में भी उनका सरोकारी और ऊर्जावान व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणास्रोत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है