13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों व पंजीकृत टीमाें को गुमराह कर रहे पूर्व निलंबित उपाध्यक्ष

र्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन में इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन में इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. खेल व खिलाड़ियों के बदले एसोसिएशन में विवाद गहरा गया है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच एसोसिएशन के सचिव रवि राज ने स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब में एक प्रेसवार्ता कर पूर्व निलंबित उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाया. कहा कि निलंबित उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा एसोसिएशन के पैरलेल में एक अलग कमेटी चलाकर खिलाड़ियों व पंजीकृत टीमों को गुमराह किया जा रहा है. कहा कि उनके कार्यकाल में कई अनियमितताएं हुई है जिसका खुलासा हाल के दिनों में हुआ है. पूर्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिये गये निर्णय के विपरित काम किया जा रहा था,जिसको ले खिलाड़ी परेशान थे. निबंधित टीम को भी समस्या हो रही थी. कहा कि इसका विरोध करने पर ज्ञानेश्वर गौतम अलग तरह की बयानबाजी करते थे,जिससे ऐसोसिएशन की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी. बीसीएक के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर बेबुनियाद आरोप लगाया था.खुद 2017 में फर्जी कमेटी बनाकर संचालन कर रहे थे. मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह,अयाज अहमद,ब्यूटी कुमारी, संत कुमार, मुकेश सिन्हा,सुबोध कुमार,रवि कुमार चुटुन,रितेश श्रीवास्तव व कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे. बीसीए अध्यक्ष के दबाव में आकर रवि राज दे रहे ये बयान : ज्ञानेश्वर इधर ऐसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम ने जारी एक बयान में कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के दबाव में रवि राज यह सब कर रहे हैं. उन्हाेंने रवि राज के सचिव पद पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि महोदय,आप सचिव कब बन गये और आपका चुनाव अधिकारी कौन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें