Loading election data...

लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

लूट का योजना बनाते चार अपराधी को बंजरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई चांटी माई मंदिर मार्ग में केटी कॉलेज के पीछे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:50 PM

बंजरिया.लूट का योजना बनाते चार अपराधी को बंजरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई चांटी माई मंदिर मार्ग में केटी कॉलेज के पीछे की है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक टेंपो, एक चाकू, दो मोबाइल, एक हजार नगद भारतीय रुपये व चार सौ नेपाली रुपये बरामद किया है. सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की केटी कॉलेज के पीछे सड़क पर एक टेंपो पर सवार कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में एकत्रित हुए हैं. मामले में अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर-01 मोतिहारी के नेतृत्व में बंजरिया थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के चांटी माई मार्ग में केटी कॉलेज के पीछे सड़क पर से चार अपराधियों को टेंपो सहित हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया . जिसे सघन पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासा किया है, जिसे पुलिस गोपनीय रख कार्रवाई में जुटी है. सभी अपराधी बंजरिया थाना के विभिन्न् गांवों के हैं . गिरफ्तार अपराधियों में अनुप कुमार- चिलवनिया, विक्की कुमार – चिलवनिया, रिजवान आलम – मस्जिदवा टोला, नौसाद आलम, – मस्जिदवा टोला शामिल हैं. छापेमारी में मोतिहारी सदर – 01 सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, दरोगा कामेश्वर सिंह, पंकज कुमार, प्रशिक्षु दरोगा किशन कुमार पासवान, त्रिभुवन कुमार, चौकीदार संजय पासवान सहित थाना के पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version