Loading election data...

चार दर्जन लोगों को पागल कुत्ता ने काटा

शहर से सटे मंजुराहा गांव सहित गांधी मैदान क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से आतंक का प्रयाय बना एक पागल कुत्ता को बुधवार को लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:06 PM

मोतिहारी. शहर से सटे मंजुराहा गांव सहित गांधी मैदान क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से आतंक का प्रयाय बना एक पागल कुत्ता को बुधवार को लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनाें से शाम-सवेरे सैर सपाटे करने वाले लोगों पर काला रंग का एक मोटा कुत्ता टूट पड़ता था. करीब चार दर्जन से अधिक लोग पिछले दो दिनों से उसके शिकार हो रहे हैं, जिसमें बूढ़े, जवान एवं बच्चे शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर से कुत्ते का आतंक बुधवार की सुबह तक मचा रहा. एक बुजुर्ग को बुधवार को काटकर पूरी तरह से लहू-लुहान कर दिया. स्थानीय लोगों ने सुबह लाठी डंडा लेकर उस कुत्ते को खदेड़ना शुरू कर दिये और उसे खदेड़ते हुए मंजूराहा में मार डाला. वहीं कुत्ते के काटने से घायल व्यक्तियों में पुलिस लाइन के आरक्षी दिवाकर कुमार, महिला आरक्षी रेणु कुमारी, अमलेश कुमार यादव, आनंद कुमार, रितिक, वंशी प्रसाद गुप्ता, मनोरंजन सिंह, अब्दुल खालिद, रामउदित ठाकुर, बैधनाथ बैठा, चंदेश्वर ओझा, मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद प्रसाद, रौशन साह, शिव रतन, जनार्दन शर्मा, धीरज कुमार, स्वेता सिंह आदि शामिल है. इस पागल कुत्ते के शिकार हुए लोगों ने अपनी-अपनी व्यथा सुनायी. – सदर अस्पताल में ईएनटी में सहायक रश्मि कुमारी ने बताया कि मंगलवार की शाम टहल कर वापस लौट रही थी, तो गांधी मैदान के समीप काट लिया. बताया कि पहले तो उसने गर्दन पर अटैक किया, लेकिन हाथ से मारी तो हाथ में काट लिया. नूर आलम हवाई अड्डा चौक का कहना है कि बुधवार की सुबह गांधी मैदान से टहल कर आ रहे थे. इसी बीच आगे से आकर कुत्ते ने मेरे गर्दन पर हमला किया, लेकिन अपने को बचाया, तो सीने पर जख्म आ गया. शारदा देवी मंजूराहा का कहना है कि सुबह में दरवाजे पर बैठी थी. इसी बीच एक मोटा काला कुत्ता ने हमला कर दिया. चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग दौड़ कर आये तब तक भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version