13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबन व पीपरा में चार डूबे, तलाश जारी

कलश स्थापना के लिए जलबोझी के दौरान बागमती की उपधारा में हरदिया पुल व पुरानी बाजार स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में दो लोग डूब गये, जिनकी तलाश जारी है.

मधुबन (पूचं).कलश स्थापना के लिए जलबोझी के दौरान बागमती की उपधारा में हरदिया पुल व पुरानी बाजार स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में दो लोग डूब गये, जिनकी तलाश जारी है. डूबने वाले व्यक्तियों की पहचान मधुबन उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक महादलित बस्ती के 60 वर्षीय जयमंगल मांझी तथा मधुबन उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर दो के लखीन्द्र साह के पुत्र गुंजन कुमार है. जानकारी के अनुसार जयमंगल जलबोझी में आया था. इसी दौरान राम-जानकी मंदिर परिसर के बगल से बहने वाली बागमती की उपधारा में डूब गया. दूसरी ओर हरदिया पुल पांच युवक जलबोझी के दौरान नदी में छलांग लगाने के दौरान एक युवक गुंजन कुमार लापता हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव मौआर, सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, पीएसआई संगीता कुमारी, नवीन कुमार दलबल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं. सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलावे के लिए मोतिहारी पत्र लिखा गया है. दो मासूम बच्चों के साथ बदहवास है गुंजन की पत्नी काजल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इधर चकिया के पिपरा प्रखंड के नरहर पकड़ी स्थित बूढ़ी गंडक नदी में जलबोझी करने गए दो किशोर डूब गये, जिनकी खोजबीन जारी है. घटना गुरुवार सुबह दस बजे के करीब की बताई जाती है. चकवारा पंचायत की मुखिया शारदा देवी ने बताया कि दोनों किशोर पंचायत के चकवारा वृत निवासी हैं, जिनकी पहचान अंकित कुमार (14) पिता रंजीत भगत और यतेन्द्र कुमार (14) पिता मुकेश ठाकुर के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम लगातार डूबे किशोर द्वय के शव की तलाश कर रही है.बताया जाता है कि नवरात्र को लेकर गांव के लोग जलबोझी करने नरहर पकड़ी घाट गए थे.जहां जलबोझी के पश्चात नहाने के दौरान दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनो किशोर के डूबने की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें